मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

छतरपुर में खड़ी खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस में हुई स्पार्किंग, आग की खबर से मंचा हड़कंप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

छतरपुर: खजुराहो रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मचं गया जब पटरी पर खड़ी खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक धुंए का गुबार उठने लगा. तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. धुंए का गुबार देख रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रिओं में भी अफरातफरी मच गई. जानकारी लगते ही रेलवे के लोग मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. बता दें कि खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से उदयपुर के लिए जाती है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रेन के कोच नंबर M2 से धुंआ निकलने लगा था. अधिकारियों ने समझदारी से स्पार्किंग पर काबू पाया. जिससे धीरे धीरे धुआं भी खत्म हो गया. फिर ट्रेन खजुराहो से उदयपुर की ओर रवाना हो गई. ट्रेन में आग लगने की खबर को लेकर झांसी मंडल के PRO मनोज़ कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया, ''आग नहीं धुंआ उठा था. ट्रेन खड़ी थी कुछ इलेक्ट्रिल्स पार्ट के कारण स्पार्किंग हो रही थी. धुंआ भी उठने लगा था. रेलवे के अधिकारियों ने स्पार्किंग पर तुरंत काबू पाया लिया. उसके बाद ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हो गई.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details