मोनिया नृत्य पर जमकर थिरकीं विधायक, डांस देख खुद को नहीं रोक पाए एसडीएम - CHHATARPUR MONIYA DANCE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 3, 2024, 5:24 PM IST
छतरपुर: बुंदेलखंड में सालों से चले आ रहे मोनिया नृत्य में छतरपुर विधायक ललिता यादव ने जमकर डांस किया. इस दौरान उन्होंने दिवारी गीत भी गाई और भक्ति में लीन नजर आईं. वहीं, छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया और छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर भी इस नृत्य के आगे खुद को नहीं रोक पाए और जमकर डांस किया. विधायक ललिता यादव ने कहा कि "ये बुंदेली परंपरा है, ग्रामीण लोगों ने इसे आज भी जीवित रखा है. हमने भी इस आयोजन में दिवारी गीत गाकर कृष्ण की आराधना की." बता दें कि परंपरा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौन रहकर दिवाली के दूसरे दिन 12 गांवों में नृत्य प्रदर्शन करते हैं. जिसमें किशोरों द्वारा घेरा बनाकर मोर के पंखों को लेकर बड़े ही मोहक अंदाज में नृत्य किया जाता है.