लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी का अपेक्षा के अनुसार नहीं हुआ औद्योगिक विकास, चैंबर ने नेताओं और प्रशासन को बताया जिम्मेदार - लोकसभा चुनाव खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स
Published : Mar 7, 2024, 5:30 PM IST
खूंटी: दशकों तक नक्सलवाद की जद में रहा खूंटी जिला आज नक्सलियों के खौफ से बाहर निकल चुका है, लेकिन इस जिले का अब भी अपेक्षा के अनुसार विकास नहीं हो पाया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों का मानना है कि पिछले पांच वर्षों से जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर में थोड़ा बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन जितना होना चाहिए वह नहीं हो पाया. व्यापारियों ने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार माना है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आद्योगिक क्षेत्र में काम करने के लिए कभी पहल नहीं की गई. चैंबर ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव दिया गया लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गाया. व्यापारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को समय रहते कुछ करना होगा ताकि जिले में व्यापार और रोजगार बढ़े. व्यापारियों ने बताया कि यहां क्षेत्र को ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो जिले के विकास के लिए बड़ा सोचे. उद्योगों को बढ़ावा देने की पहल करे, ताकि यहां के ग्रामीण युवा यहीं रहकर काम कर सकें.