छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

डीए एरियर को लेकर सड़क पर उतरा अधिकारी कर्मचारी संघ, मशाल रैली निकालकर याद दिलाया वादा - DA Arrears Demand - DA ARREARS DEMAND

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:47 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आवाह्न पर बेमेतरा जिला फेडरेशन संघ ने बेमेतरा में मशाल रैली निकाली. फेडरेशन के जिला संयोजक अश्वनी बनर्जी के नेतृत्व में सभी प्रदर्शनकारी रैली के रूप में बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचे और डीए एरियर सहित अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बेमेतरा की संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग को ज्ञापन सौंपा है. 

4 सूत्रीय मांगो को लेकर निकाली मशाल रैली : बेमतरा जिला फेडरेशन के पदाधिकारीयो के मुताबिक, प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में केंद्र के समान 4 फीसदी महंगाई भत्ता, गृहभाड़ा भत्ता, चार स्तरीय समयमान वेतनमान सहित चार सूत्रीय मांगों को पूरी करने घोषणा की थी. लेकिन सत्ता आते ही सरकारी कर्मचारियों से उपेक्षा पूर्ण रवैया किया जा रहा है. फेडरेशन ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन करते आ रही है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे कर्मचारी फेडरेशन में आक्रोश है. 

हमारी मांगों को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था. परंतु सरकार बनने के बाद हमसे किए गए वादों में सरकार अमल नहीं कर रही है. अगर शासन मांग पूरी नहीं करती है तो आगामी 27 सितम्बर को सामुहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जाएगा." - अश्विनी बनर्जी, जिला संयोजक, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन    

वादाखिलाफी पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी : फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा है. बेमेतरा जिला अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक अश्वनी बेनर्जी ने भाजपा पर सत्ता में आने के बाद घोषणा पत्र में किए वादों को अमल नहीं करेन का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शासन मांग पूरी नहीं करती है तो 27 सितम्बर 2024 को प्रदेश के सभी जिलों में सामुहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details