बिहार विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट पर चर्चा LIVE - Nitish Kumar
Published : Feb 12, 2024, 11:33 AM IST
|Updated : Feb 12, 2024, 3:51 PM IST
पटना: आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना विश्वास मत हासिल करेंगे. सबसे पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला हुआ. इससे पहले आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने दोनों सदनों को संबोधित किया है.
क्या है विधानसभा का अंकगणित?: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं. जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के विधायकों की संख्या 114 हैं. इनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2 और सीपीआईएम के 2 विधायक हैं. एमआईएमआईएम के एकमात्र विधायक जरूरत पड़ने पर विपक्षी खेमे को समर्थन कर सकते हैं.