तेज बारिश से मंडी में रखी किसानों की मक्का नाली में बही, 400 क्विंटल फसल का नुकसान - BETUL HEAVY RAIN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 10:22 PM IST
बैतूल: जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. बैतूल के शाहपुर कृषि उपज उपमंडी में अचानक हुई तेज बारिश से किसानों की मक्का की लगभग 400 क्विंटल फसल नाली में पानी के साथ में बह गई. बैतूल जिले के शाहपुर उपमंडी के शेडों में व्यापारियों का माल भरा पड़ा है. जिससे किसानों को अपनी उपज खुले में रखनी पड़ती है. शाहपुर उपमंडी में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे, लेकिन मक्का की नीलामी नहीं होने से किसानों की मक्का मंडी में ही खुले में रखी हुई थी. अचानक तेज बारिश होने से खुले में रखी किसानों की 400 क्विंटल के लगभग मक्का पानी में बह गई. किसान कई बार मंडी प्रबंधन से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन व्यापारियों के माल को हटाया नहीं जा सका. किसान सुनील चौरे ने बताया कि, ''मंडी में मक्का बेचने के लिए लाया था लेकिन मंडी के शेड में व्यापारियों का माल रखे होने के कारण खुले में मक्का रखना पड़ा और अचानक कोई बारिश के कारण मक्का भीग गई, वहीं कुछ मक्का नाली में बह गई.''