बैतूल में छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने युवक की बेल्ट से की पिटाई, पुलिसकर्मी ने भी धुना - policeman also beaten
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 18, 2024, 10:25 PM IST
बैतूल। जिले में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्राओं को उठाना पड़ रही है. आए दिन मनचले इन छात्राओं को स्कूल आते जाते समय परेशान करते हैं. छात्राएं आए दिन शिकायत लेकर थाने पहुंचती हैं. जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में 2 छात्राओं एवं पुलिकर्मी ने एक मनचले युवक की जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई का वीडियो रविवार को वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दो छात्राएं एक युवक को बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रही हैं. वहीं छात्राओं के बाद एक पुलिसकर्मी भी युवक की बेल्ट से पिटाई करता दिखाई दे रहा है. बता दें कि दो छात्राओं ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में शिकायत की थी. छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल जाने के दौरान युवक आए दिन अभद्र कमेंट कर छेड़छाड़ करता है. इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और पाथाखेड़ा चौकी लेकर आई. यहीं पर पुलिस ने सबक सिखाने के लिए छात्राओं से युवक की पिटाई कराई. वहीं पुलिसकर्मी ने भी युवक की पिटाई की. हालांकि पुलिस द्वारा युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया गया है. सिर्फ सबक सिखाने उसे बेल्ट से पीटा गया. इस मामले में सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि "पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में दो छात्राओं के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की जांच कराई जा रही है."