मावठे की बारिश के बाद भयंकर कोहरे के आगोश में बैतूल, थम गए वाहनों के पहिए - BETUL FOG ZERO VISIBILITY
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 30, 2024, 1:56 PM IST
बैतूल: पिछले 2 दिनों से हो रही मावठे की बारिश के बाद अब पूरा शहर कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है. सोमवार सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है. शहर में विजिबिलिटी 10 मीटर और कहीं-कहीं उससे भी कम है. जिससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हो रही है. नेशनल हाईवे पर कई बड़ी गाडियां और ट्रक खड़े कर दिए गए हैं. चालकों का कहना है कि धुंध के कारण दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे कोहरा छंटने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर बलराम ने कहा, "2 बजे रात से बैतूल में ट्रक खड़े किए हुए हैं. घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कोहरा हटने के बाद वाहन चलाएंगे." बता दें कि इस तरह मौसम खराब होने और कम विजिबिलिटी में सफर करने से बचना चाहिए या बहुत जरूरी कारणों से ही सफर करने चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स का इस्तेमाल भी जरूरी हो जाता है.