मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बड़वानी में सांसद सुमेर सिंह का अनोखा अंदाज, कुम्हारों के घर पहुंच बनाने लगे दीये, देखें वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 10:58 PM IST

बड़वानी: राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ शहर के कुम्हारों के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से चक्का घुमाकर मिट्टी से दीये बनाकर उनका उत्साहवर्धन किया. बता दें कि गत वर्ष भी राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी जब दिवाली के मौके पर कुम्हारों के बीच पहुंचे थे, तो उन्होंने देखा कि कई कुम्हार पुराने समय के चक्के से मिट्टी की वस्तुएं बनाकर अपनी जीविका चला रहें हैं. जिसके बाद उन्होंने सांसद स्वेच्छानुदान निधि से इलेक्ट्रॉनिक मशीन भेंट की थी. जिससे अब कम समय में अधिक मात्रा में मिट्टी से बनने वाले उत्पाद बनाकर कुम्हार अपना रोजगार चला रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि "प्रजापति समाज के भाई-बहन मिट्टी से सोना बनाने का कार्य करते हैं." साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि "इस दिवाली सभी लोकल फॉर वोकल का इस्तेमाल करते हुए मिट्टी से बने दीयों से ही अपने घर-प्रतिष्ठान को रोशन करें, ताकि गरीब कुम्हार भाइयों के बच्चे भी खुशी से दिवाली मना सके." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details