दुल्हन ने बैलगाड़ी से की शादी के मंडप में एंट्री, खरगोन में अनोखी शादी देखने उमड़ा हुजूम - KHARGON BRIDE BULLOCK CART ENTRY
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 4:32 PM IST
|Updated : Dec 5, 2024, 5:01 PM IST
खरगोन: बड़गांव में बैलगाड़ी पर सवार होकर शादी मंडप में पहुंची दुल्हन, तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई . इसकी जानकारी मिलते ही बैलगाड़ी पर सवार दुल्हन को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, बारात में पहुंचे लोग भी दुल्हन को बैलगाड़ी पर बैठ आते देख सभी हैरान रह गए. इस बारे में दुल्हन जागृति पटेल ने कहा कि "सनातन और पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए डोली के बजाए बैलगाड़ी पर सवार हुई हूं. इस नए परिवेश में पुरानी परंपरा निभाने से शादी का इंजॉय और बढ़ जाता है, आत्मीयता जुड़ जाती है." बता दें कि बड़गांव निवासी जागृति पटेल, छगनलाल पटेल की बेटी हैं, जिसकी शादी खामखेड़ा निवासी शुभम छापिरया पिता श्रीराम छापरिया से हुई है.