बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, जोधपुर में प्रदर्शन, संतों ने निकाली मौन रैली - Bangladesh Crisis - BANGLADESH CRISIS
Published : Aug 16, 2024, 8:00 PM IST
जोधपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोधपुर में लोग सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमले को लेकर पूरे देश में जगह-जगह पर हिंदू समाज विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जोधपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से बड़ी रैली निकालकर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर विरोध जताया गया. रैली के मार्फत बड़ी संख्या में संतों के सानिध्य में हिंदू समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. रैली में सभी संत मौन रहे. हिंदू समाज की मांग है कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कदम उठाए. उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे. सर्व हिंदू समाज की इस रैली में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, धर्मगुरु रामप्रसाद जी महाराज सहित अलग-अलग मतों के धर्माचार्य भी शामिल हुए. सभी ने एक मत से सरकार से हिंदुओं की रक्षा करने का आह्वान किया.