LIVE: पुरी में बहुड़ा यात्रा शुरू, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ शाम तक पहुंचेंगे जगन्नाथ मंदिर - Bahuda Yatra 2024 - BAHUDA YATRA 2024
Published : Jul 15, 2024, 8:45 AM IST
|Updated : Jul 15, 2024, 6:25 PM IST
पुरी के गुंडिचा मंदिर से बहुड़ा यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा में गुंडिचा से जगन्नाथ मंदिर तक महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा के रथ वापस लौटकर आते हैं. आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से दशमी तिथि तक भगवान अपनी मौसी के यहां गुंडिचा मंदिर में ठहरते हैं. इस साल तिथियां घटने से आषाढ़ कृष्ण पक्ष में 15 नहीं, 13 ही दिन थे. 7 जुलाई को यात्रा शुरू हुई और 8 जुलाई को भगवान के तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे थे. बता दें कि हर साल ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को स्नान करवाया जाता है. इसके बाद वे बीमार हो जाते हैं और आषाढ़ कृष्ण पक्ष के 15 दिनों तक बीमार रहते हैं, इस दौरान वे दर्शन नहीं देते. 16वें दिन भगवान का श्रृंगार किया जाता है और नवयौवन के दर्शन होते हैं. इसके बाद आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से रथ यात्रा शुरू होती है.
Last Updated : Jul 15, 2024, 6:25 PM IST