नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकालेश्वर, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शहर - Sawan 2024 - SAWAN 2024
Published : Aug 12, 2024, 7:00 PM IST
उदयपुर : पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार को उदयपुर में भगवान महाकालेश्वर अपने भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले. भगवान भोलेनाथ ने शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह आराध्य देव का स्वागत किया. महाकालेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले तो भक्तों का उत्साह भी दोगुना नजर आया. महाकालेश्वर महादेव की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना हुई, जो राड़ाजी चौराहा, शिक्षा भवन चौराहा, चेतक सर्कल, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घंटाघर, चांदपोल, ब्रह्मपोल, अंबामाता होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अपने आराध्य देव का स्वागत किया. भगवान महादेव की नगर भवन यात्रा में बड़ी की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. इस दौरान पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.