अरविंद केजरीवाल की 'जनता की अदालत' Live - Janta Ki Adalat
Published : Sep 22, 2024, 12:05 PM IST
|Updated : Sep 22, 2024, 12:44 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में जाएंगे. आज यानि रविवार को जंतर-मंतर पर पहली ‘जनता की अदालत’ लगेगी, जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से भाग लेने की अपील की है. इस सबंध में जानकारी देते हुए आप नेता एवं विधायक दिलीप पांडे का कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इस लिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं रोकना चाहती है. इसके बाद भी हमारी सरकार ने एक भी काम नहीं रुकने दिया.
Last Updated : Sep 22, 2024, 12:44 PM IST