दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

अरविंद केजरीवाल का महिला अदालत में संबोधन LIVE - MAHILA ADALAT IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 3:25 PM IST

आज निर्भया कांड की 12वीं बरसी पर आम आदमी पार्टी की ओर से 'महिला अदालत' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ, अखिलेश यादव भी में शामिल होंगे. इस बैठक में दिल्ली में महिला सुरक्षा पर विचारविमर्श किया जाएगा. साथ ही महिला अदालत में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विचार किया जाएगा.अब से 12 साल पहले 16 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर निर्भया के साथ बर्बरता हुई थी. इस दरिंदगी को अंजाम देने में 6 लोग शामिल थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते महिला अपराध चिंता का विषय हैं. इस पर आवाज उठाने का समय आ गया है, पूरी दिल्ली को एकजुट होना होगा. कुछ देर बाद त्यागराज स्टेडियम में आयोजित महिला अदालत में हिस्सा लेकर सभी महिलाओं के साथ ही इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा. जिनके कंधों पर क़ानून-व्यवस्था की ज़िम्मेदारी है, विशेषकर उन्हें ये कार्यक्रम ज़रूर देखना चाहिए. 
Last Updated : Dec 16, 2024, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details