दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल का संबोधन Live - Delhi Assembly Session - DELHI ASSEMBLY SESSION
Published : Sep 26, 2024, 4:06 PM IST
|Updated : Sep 26, 2024, 4:24 PM IST
नई दिल्ली: दो दिन के दिल्ली विधानसभा सत्र आज से शूरू हो गया है. सत्र के पहले दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सदन का यह पहला सत्र है. इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी बात रखेंगे. वह शाम 4 बजे सदन को संबोधित करेंगे. इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया. इसके बाद स्पीकर रामनिवास गोयल ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी. उस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप ने कहा कि बीजेपी विधायक नहीं चाहते थे बस मार्शलों के मुद्दे पर चर्चा हो.
Last Updated : Sep 26, 2024, 4:24 PM IST