हरियाणा के कलाकारों ने रामनवमी कार्यक्रम में प्रस्तुत किया शिव तांडव नृत्य, देखने के लिए दर्शकों की उमड़ी भीड़ - Ram Navami 2024
Published : Apr 18, 2024, 9:28 AM IST
जामताड़ा: रामनवमी को लेकर जामताड़ा में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयीं. गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जुलूस में झांकी प्रस्तुत की गयी. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए तो वहीं हरियाणा के हिसार से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जामताड़ा के गांधी मैदान में शिव तांडव नृत्य देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी. जहां हजारों की संख्या में लोग इस शिव तांडव नृत्य को देखने पहुंचे थे. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने भी शिव तांडव का लुत्फ उठाया. हरियाणा के हिसार से आये कलाकारों के समूह ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. कलाकारों की प्रस्तुति और उनके कलात्मक नृत्य का उपस्थित लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. पिछले वर्ष समिति की ओर से नागपुर के कलाकारों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था. इस साल झारखंड के जामताड़ा जिले में पहली बार हरियाणा के हिसार से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और एक-एक कर अपनी कला के जरिए करतब दिखाए.