LIVE: हजारीबाग में स्वीकृति पत्र वितरण समारोह, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कर रहे हैं शिरकत - मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
Published : Feb 19, 2024, 1:00 PM IST
|Updated : Feb 19, 2024, 2:17 PM IST
हजारीबागः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज हजारीबाग के दौरे पर हैं. वो यहां अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शिरकत कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा. इसके साथ ही हर गरीब शख्स को उसका खुद का घर देने का संकल्प दोहराया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री हजारीबाग में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यहां से चतरा के लिए रवाना होंगे. वहां इटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वो लोगों को संबोधित करेंगे.