उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बनारस में अनूप जलोटा के भजनों ने बांधा समां, मणि मंदिर के स्थापना समारोह में बही भक्ति की धारा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 6:37 AM IST

ि्

वाराणसी: धर्म और आध्यात्मिक की नगरी काशी में बने मणि मंदिर के स्थापना समारोह में बुधवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों की सुर सरिता बही. सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग दिन स्थानीय से लेकर कई बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां होनी हैं. दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर, धर्मसंघ का चतुर्थ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ है. धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य में सप्ताहव्यापी वृहद कार्यक्रम आयोजित होंगे. महोत्सव के मुख्य संयोजक एवं धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि इस बार पहले दिन 13 मार्च बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसमें प्रख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की धारा बहाई. दूसरे दिन 14 मार्च को विविध आयोजन प्रारंभ होंगे. जिसमे पंचकोशी परिक्रमा एवं शिव कथा का आयोजन होगा. कथा प्रथम दिवस धर्मसंघ प्रांगण में ही होगी, दूसरे दिन से पंचकोशी के अन्य पड़ाव पर रुककर कथा का आयोजन होगा. शिवकथा का वाचन आचार्य भरत पाण्डेय करेंगे. 14 मार्च को बिहार के जानेमाने भजन गायक आर्यन बाबू तथा तीसरे दिन 15 मार्च को यात्रा पड़ाव में आने वाले भीमचण्डी पर भरत शर्मा व्यास द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details