किसान ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस टीम को बुलाया, मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने दी वॉर्निंग - amroha viral video - AMROHA VIRAL VIDEO
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 6:37 PM IST
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के कुशहालपुर के रहने वाले जसवीर पुत्र अमर सिंह बुधवार को अपनी अनोखी हरकत के लिए चर्चा में आ गए हैं. जसवीर ने अपनी भैंस के ब्याने पर डायल 112 को फोन करके पुलिसकर्मियों को बुला लिया. पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर जसवीर ने कहा कि सर आपको दूध पीने के लिए बुलवाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं किसान जसवीर की इस मासूम हरकत पर पहुंचे डायल 112 पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के बाबत कुछ नहीं सूझा और तो वे किसान को हिदायत देकर लौट गए. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जसवीर की खूब चर्चा हो रही है.