हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा के इंद्री से अमित शाह की रैली LIVE - AMIT SHAH RALLY LIVE FROM INDRI - AMIT SHAH RALLY LIVE FROM INDRI

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 4:51 PM IST

करनाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में है. पहले उन्होंने गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोरका गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया. फिर उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में जनसभा को संबोधित किया और अब वे करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जय हनुमान स्टेडियम कुंजपुरा में विशाल जनसभा कर रहे हैं. अमित शाह ने इससे पहले 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं 27 सितंबर को उन्होंने रेवाड़ी और मुलाना में भी हुंकार भरी थी. साफ है कि बीजेपी हरियाणा में अपना पूरा दमखम लगाई हुई है और वो वोटर्स को रिझाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इंद्री विधानसभा में बीजेपी के निवर्तमान विधायक रामकुमार कश्यप मैदान में है. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक राकेश कंबोज उनके मुकाबले में है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर सुरेंद्र उड़ाना बगावत के बाद बीएसपी-इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 
Last Updated : Sep 29, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details