Amit Shah LIVE: बरकट्ठा में अमित शाह की सभा - JHARKHAND ELECTION 2024
Published : Nov 3, 2024, 3:19 PM IST
|Updated : Nov 3, 2024, 3:47 PM IST
हजारीबाग/बरकट्ठाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इनमें से हजारीबाग के बरकट्ठा में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में बीजेपी प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अमित शाह के कार्यक्रम में बरकट्ठा, बगोदर, बरही, कोडरमा के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. इसके अलावा चार विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित विजय संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अर्पित चौधरी मंच पर मौजूद हैं. इससे पहले रांची में अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया.
Last Updated : Nov 3, 2024, 3:47 PM IST