Viral Video: छोटी सी लापरवाही ने ली युवक की जान, घर में खुली टंकी में गिरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर - young man died in hyderabad - YOUNG MAN DIED IN HYDERABAD
Published : Apr 22, 2024, 6:56 PM IST
तेलंगाना में एक युवक की खुले पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई. मामला हैदराबाद के गाचीबौली की है. खबर के मुताबिक, आरटीसी कर्मचारी खलील का बेटा अकमल सुफियान खम्मम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. कंपनी ने अकमल को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा था. यहां वह अंजयनगर, गाचीबौली स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहा था. सुबह जिम जाने के बाद उसने केले खरीदे और फ्लैट की ओर निकल गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब युवक घर के अंदर दाखिल हुआ, वहां पहले से ही पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ था. जिस पर युवक का ध्यान नहीं गया और वह टंकी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक मोटर चालू करने के बाद पानी की टंकी का ढक्कन लापरवाही में खुला हुआ छोड़ दिया था. जिसके कारण युवक टंकी में गिर गया और उसकी मौत हो गई. शोर सुनकर मालिक बाहर आए तो पहले उसे कुछ भी समझ नहीं आया. बाद में उन्होंने टंकी के ढक्कन के सामने पड़े हुए केले को देखा तो शक हुआ. फिर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो होश उड़ गए. बाद में लोग उसे टंकी से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. हालांकि, युवक अकमल की मौत खुले टंकी में गिरने से पहले ही हो चुकी थी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.