चलती बस अचानक बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक, गनीमत रही जान माल का नहीं हुआ नुकसान - fire in bus - FIRE IN BUS
Published : May 14, 2024, 10:14 PM IST
बीकानेर. जिले के नाल थाना क्षेत्र के कोडमदेसर चौराहे के पास मंगलवार शाम को अचानक एक बस में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई. अचानक बस में आग लगने के चलते बस चालक ने बस को रोक दिया और बस में सवार सवारियों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि घटना के वक्त बस में सवार लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, अचानक आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. राजमार्ग पर हुए इस घटनाक्रम के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे नाल थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है. उन्होंने बताया कि यह बस बीकानेर से बज्जू आर डी 860 रूट पर चलती है.