RTU स्टाफ की खाट में घुसा कोबरा, लोगों की अटकी जान...फिर हुआ ये अंजाम - सांप का रेस्क्यू
Published : Oct 15, 2024, 11:53 AM IST
कोटा. शहर के चट्टानी और पथरीले एरिया में कोबरा बड़ी संख्या में रेस्क्यू किए जा रहे है. ऐसा ही मामला सोमवार रात को सामने आया. जहां राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टाफ क्वार्टर्स के परिसर में एक 5 फीट लंबा कोबरा घूम रहा था. यह कोबरा वहां स्टाफ कालू सिंह नरूका और अन्य ने देखा. इसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक यह कोबरा परिसर में रखी हुई एक चारपाई (खाट) में घुस गया. जहां से यह नहीं निकल पा रहा था और काफी मशक्कत के बाद गोविंद शर्मा ने खाट में से उसका रेस्क्यू किया. कोबरा को रेस्क्यू करने में एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया.