हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद - Clouburst in Himachal - CLOUBURST IN HIMACHAL

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:54 PM IST

शिमला: जिले में रामपुर तहसील के तहत पड़ने वाला समेज गांव अब यादों और अतीत के पन्नों में सिमट कर रह गया है. 31 जुलाई की आधी रात से पहले तक सब कुछ ठीक ठाक था. लोग आने वाले खतरे से अनजान थे, रात 12 बजे के बाद जब लोग गहरी नींद में थे उस दौरान समेज गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटा और तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश के कारण गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ में बहकर आए मलबे, बड़े-बड़े पत्थरों ने पूरे गांव का नामों निशान मिटा दिया. गांव के 36 लोग लापता हैं. इस त्रास्दी को तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक एक भी लापता शख्स को कोई सुराग नहीं लगा है. लापता लोगों की तलाश में गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, और होमगार्ड के जवान लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details