15th August Celebration LIVE : स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में कार्यक्रम, सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा - Independence Day 2024
Published : Aug 15, 2024, 9:19 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 10:31 AM IST
आज देश को आजाद हुए पूरे 77 साल हो गए हैं. पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है. 78वें स्वतत्रंता दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. राजस्थान में मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराया. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मंत्री ध्वाजारोहन करेंगे. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलों में तिरंगा फहराने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले सिविल लाइन स्थित आवास पर भी झंडारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह देश की राजधान दिल्ली में हो रहा है जहां प्रधानमंत्री मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराया. लाल किले के समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से लगभग छह हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
Last Updated : Aug 15, 2024, 10:31 AM IST