शरद पूर्णिमा पर सांवरिया जी में बंटी 10 क्विंटल खीर, मग-केतली लेकर पहुंचे भक्त - SHARAD PURNIMA
Published : Oct 17, 2024, 2:07 PM IST
चित्तौड़गढ़ : भदेसर उपखंड के मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को 2 बजे शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई. कोई मग तो कोई घर से केतलियां लेकर पहुंचा था. श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से भगवान सांवलिया सेठ की गौशाला में रहने वाली गायों के 1 हजार किलो दूध से 10 क्विंटल खीर का प्रसाद तैयार किया था. सांवरियां जी मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार ने बताया कि माना जाता है शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि को खीर का प्रसाद अमृत के समान होता है. मंदिर मंडल की ओर से खीर प्रसाद का वितरण करने के लिए माकूल इंतजाम किए गए थे, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो.