दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Xiaomi 15 और 15 Pro सीरीज हुई लॉन्च, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगा.

Xiaomi 15 series launched
Xiaomi 15 सीरीज हुई लॉन्च (फोटो - Xiaomi)

By ETV Bharat Tech Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिप द्वारा संचालित है. फिलहाल कंपनी के घरेलू बाजार तक सीमित, नई फ्लैगशिप सीरीज में एक स्टैंडर्ड Xiaomi 15 स्मार्टफोन और एक Pro मॉडल शामिल है. Xiaomi ने यह भी घोषणा की कि ये स्मार्टफोन Android 15-आधारित Xiaomi HyperOS 2 यूजर इंटरफेस को आउट-ऑफ-द-बॉक्स बूट करेंगे.

Xiaomi 15 सीरीज के बारे में जानकारी
स्टैंडर्ड Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल वाला 6.36-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले लगाया गया है. Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच की बड़ी 2K रिज़ॉल्यूशन वाली माइक्रो-कर्व्ड OLED स्क्रीन मिलती है.

Xiaomi 15 में कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए Xiaomi ने दोनों स्मार्टफ़ोन पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप प्रदान करने के लिए Leica के साथ अपनी साझेदारी को बनाए रखा है. Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro दोनों में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है. इसका मानक मॉडल 3.2x ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो कैमरे के साथ आता है, वहीं प्रो मॉडल में 5x ज़ूम के साथ 50MP का Sony IMX858 पेरिस्कोपिक लेंस मिलता है.

दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो उन्हें क्वालकॉम के लेटेस्ट चिप द्वारा संचालित वैश्विक स्तर पर पहला स्मार्टफोन बनाता है. दोनों स्मार्टफोन 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किए गए हैं. हालांकि, Xiaomi 15 Pro में स्टैंडर्ड मॉडल में 5400mAh की बैटरी की तुलना में बड़ी 6100mAh की बैटरी मिलती है.

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.36-इंच माइक्रो-कर्व्ड OLED (LTPO), 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
  • रैम: 16GB तक (LPDDR5X)
  • स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)
  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफ़ोटो (3.2x ज़ूम)
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 5400mAh
  • चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस
  • OS: Android 15 आधारित HyperOS 2

Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.73-इंच OLED (LTPO), 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
  • रैम: 16GB तक (LPDDR5X)
  • स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)
  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो (5x ज़ूम)
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 6100mAh
  • चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस
  • OS: Android 15 आधारित HyperOS 2

कब होगा भारत में लॉन्च
बता दें कि भारतीय बाजार में Xiaomi 14 सीरीज की बिक्री जारी है, अब चूंकि चीनी बाजार में Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च किया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details