दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत में लॉन्च हुई 2025 Triumph Speed Twin 900, कंपनी ने किए की बड़े बदलाव - 2025 SPEED TWIN 900 LAUNCHED

Triumph Motorcycle India ने अपडेटेड Triumph Speed Twin 900 को लॉन्च कर दिया है. इसके विजुअल और हार्डवेयर को अपडेट किया गया है.

2025 Triumph Speed Twin 900
2025 Triumph Speed Twin 900 (फोटो - Triumph Motorcycle India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 23, 2024, 5:20 PM IST

हैदराबाद: बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle India ने अक्टूबर में अपनी अपडेटेड Triumph Speed Twin 900 को पेश किया था. अब कंपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल में प्रोमिनेंट विजुअल और हार्डवेयर बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

Speed Twin 900 का पावरट्रेन

मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें वही 900cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65bhp की पावर और 80Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह अब लेटेस्ट Euro 5+ विनियमों के अनुरूप है.

2025 Triumph Speed Twin 900 (फोटो - Triumph Motorcycle India)

Speed Twin 900 का डिजाइन

पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई Speed Twin 900 के लुक में बड़ा बदलाव किया गया है. अब यह ज़्यादा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ आती है और इसमें कहीं ज़्यादा मिनिमल डिज़ाइन दिया गया है और यह मोटरसाइकिल Speed Twin 1200 से काफी ज्यादा मिलती-जुलती है. 2025 अपडेट की बात करें तो इसमें नॉन-एडजस्टेबल मार्ज़ोची USD फ्रंट फोर्क के साथ-साथ ट्रायम्फ-ब्रांडेड (जे. जुआन निर्मित) रेडियल कैलिपर लगाए गए हैं.

इसके अलावा Speed Twin 900 की सीट की हाइट भी अब 780 मिमी (765 मिमी से ऊपर) हो गई है, लेकिन एक्सेसरी लो सीट के साथ, आप इसे 760 मिमी तक कम कर सकते हैं. बाइक में पुराने सिंगल-पॉड डिजी-एनालॉग डिस्प्ले हटा दिया गया है, और अब इसमें Speed Twin 1200 मॉडल के समान दिखने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है.

2025 Triumph Speed Twin 900 (फोटो - Triumph Motorcycle India)

Speed Twin 900 की डिलीवरी

इसके अलावा स्विचगियर भी बड़े Speed Twin मॉडल से ही लिया गया है. बाइक में मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सूट की बात करें तो इसमें कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड- रोड और रेन शामिल हैं. Speed Twin 900 को तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 तक शुरू कर सकती है. अपनी नई कीमत के साथ यह मोटरसाइकिल भारत में पुराने मॉडल के मुकाबले 40,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details