Honda की पिछले साल लॉन्च हुई यह SUV क्यों नहीं कर पा रही Hyundai Creta का मुकाबला, जानें क्या है वजह - Hyundai Creta vs Honda Elevate - HYUNDAI CRETA VS HONDA ELEVATE
Hyundai Creta vs Honda Elevate, Honda Elevate को कंपनी ने बीते साल मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतारा था. इस कार को Hyundai Creta के मुकाबले में लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के बाद से अब तक इस कार बिक्री परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर नहीं रही है. Hyundai Creta से मुकाबले की बात करें तो यह उसे भी ठीक से टक्कर नहीं दे पाई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी क्या वजहें हैं.
हैदराबाद: Honda Elevate को सितंबर 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस मिड-साइड SUV को खासतौर पर बाजार में बेची जा रही Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए उतारा था. इसके साथ ही यह एसयूवी टाटा हैरियर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर से भी मुकाबला करती है, लेकिन Honda Elevate इन कारों को टक्कर देने में सफल नहीं हो पाई.
लॉन्च से अब तक सिर्फ 30,000 यूनिट्स की बिक्री: SIAM द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ने सितंबर 2023 में लॉन्च के बाद से फरवरी 2024 तक कंपनी कुल 30,365 यूनिट्स को अपने शोरूम तक भेजा था. वहीं इसके उत्पादन की बात करें तो कंपनी ने फरवरी 2024 तक एसयूवी के कुल 42,923 यूनिट्स का उत्पादन किया है. इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Honda Elevate बाजार में कैसा प्रदर्शन कर रही है.
Hyundai Creta की बिक्री है कहीं ज्यादा: वहीं दूसरी ओर Creta की बात करें तो जहां जनवरी में साउथ कोरियन कंपनी ने अपनी इस मिड-साइज एसयूवी की 13,212 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं फरवरी माह में इस कार के 15,276 यूनिट्स बेचे गए थे. मासिक बढ़त की बात करें तो इस कार की बिक्री में 15.62 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
Honda Elevate
लेकिन सवाल यहां पर यह उठता है कि आखिर Honda ने अपनी मिड-साइज एसयूवी Elevate के साथ क्या गलती की, जो इसकी बिक्री इतनी कम हो गई. तो चलिए आपको बताते हैं कि होंडा एलिवेट अपने पहले प्रतिद्वंद्वी हुंडई क्रेटा से किन मामलों में पीछे रहती है.
Honda Elevate में मिलता है सिर्फ एक इंजन विकल्प:देखा जाए तो BS-6 फेस-2 लागू होने के बाद से डीजल इंजनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा काफी कड़े नियम लागू किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी हुंडई अपने Creta में डीजल इंजन का विकल्प दे रही है, वहीं Elevate में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है. Hyundai Creta में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 114 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.
इसके अलावा Hyundai Creta में दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प मिलता है, जिनमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी है. वहीं Honda Elevate में सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. Creta के इंजनों की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जबकि Elevate में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.
Hyundai Creta
फीचर्स के मामले में भी Hyundai है आगे: दोनों कारों में मिलने वाले फीचर्स की तुलना करें तो इस मामले में भी Hyundai Creta एक कदम आगे दिखाई देती है. इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले, ADAS, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा के साथ कई अन्य फीचर्स आते हैं.
वहीं Honda Elevate की बात करें तो इस मिड-साइज एसयूवी में एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ साथ कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta में कई वेरिएंट्स का विकल्प भी है मौजूद: Hyundai Creta की ज्यादा बिक्री का एक कारण यह भी है कि कंपनी इस कार को कुल 28 वेरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजनों के विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के भी विकल्प मिलते हैं. वहीं दूसरी ओर Honda Elevate को कंपनी एक इंजन विकल्प के साथ सिर्फ 8 वेरिएंट्स में बेच रही है. इसलिए ग्राहकों के पास इसे खरीदने के विकल्प भी कम हैं.
कीमत के मामले में भी दोनों लगभग बराबर: दोनों कारों की कीमत पर नजर डालें तो इनकी कीमत लगभग बराबर देखने को मिलती है. जहां Honda India अपनी Elevate को 11.69 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये के बीच बेच रही है. वहीं दूसरी ओर Hyundai India अपनी Creta को 11 लाख से 20.15 लाख रुपये के बीच बेच रही है, जिसमें डीजल इंजन वेरिएंट भी शामिल हैं. दोनों कारों की कीमत एक्स-शोरूम आधार पर हैं.