दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

क्या आपने Google पर टेस्ट किए हैं ये 10 अतरंगी ट्रिक्स, एक बार जरूर करें ट्राई - Google funny Tricks - GOOGLE FUNNY TRICKS

Google Funny Tricks : Google पर आए दिन आप ना जानें कितने सर्च करते होंगे. गूगल पर टाइप किया और जवाब आ गया सामने यही ना...तो इन मजेदार 10 ट्रिक्स के साथ ऐसे सर्च करके देखिए एक बार. रिजल्ट फनी अंदाज में सामने आएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 6:00 PM IST

हैदराबाद: गूगल छोटी हो या बड़ी हर तरह की सर्च के लिए आज के समय में आज बेहद जरूरी हिस्सा बन गया है. आप रोज कई सर्च करते हैं? मगर शर्तिया आज जो हम फनी ट्रिक्स लेकर आए हैं आपने उन ट्रिक्स के साथ सर्च नहीं किया होगा. हम आपके लिए कुछ मजेदार अतरंगी सर्च ट्रिक्स को लेकर आ गए हैं. तो अबथोड़ा ब्रेक लें और कुछ इन फनी Google ट्रिक्स पर डालें एक नजर. ये ट्रिक्स ट्राई कर आप अकेले में ही हंस पड़ेंगे.

ऐसे कई ट्रिक्स हैं मगर टॉप के 10 को कर डालिए सर्च-

1. Google Gravity (गूगल ग्रेविटी)

2. (Do A Barrel Roll (डू अ बैरल रोल)

3. Askew (आस्कयू)

4. Recursion (रिकर्शन)

5. Thanos (थानोस)

6. Zerg Rush (जेर्ग रश)

7. Batman (बैटमैन)

8. Animal sounds (एनिमल साउंड)

9. Cha Cha Slide (चा चा स्लाइड)

10. Google in 1988 (1988 में गूगल).

गूगल मजेदार ट्रिक्स

1. Google Gravity 'गूगल ग्रेविटी'शानदारतरीके से काम करता है, यहां तक कि Google भी अपने सर्च के होम पेज पर इसे दिखाता है. इसके लिए आपको होमपेज पर 'Google ग्रेविटी' टाइप करना है और फिर आपको 'आई एम फीलिंग लकी' बटन पर क्लिक करना है. खास बात है कि ग्रेविटी के खेल में आप माउस के साथ गूगल को इधर-उधर खिसका भी सकते हैं.

गूगल मजेदार ट्रिक्स

2. Do A Barrel Roll 'डू अ बैरल रोल'सबसे लोकप्रिय और मजेदार Google ट्रिक्स में से एक है. गूगल के होम पेज पर Do A Barrel Rollसर्च करते ही सर्च रिजल्टस्क्रीन पर घूमता हुआ सामने आता है. गूगल सर्च बॉक्स में 'डू ए बैरल रोल' टाइप करके एंटर प्रेस करते ही एक एनीमेशन ट्रिगर करेगा जिसमें Google सर्च अपनी मूल स्थिति में वापस आने से पहले घूमता है.

3. Askew 'आस्कयू'भी 'ग्रेविटी' और 'डू अ बैरल रोल' की तरह एक मजेदार Google ट्रिक है. आप इसे सर्च करके अपने भाई-बहन और फ्रेंड्स के साथ प्रैंक भी कर सकते हैं. गूगल पर 'आस्कयू' सर्च करते ही पेज थोड़ा सा झुक जाता है.

गूगल मजेदार ट्रिक्स

4. Recursion 'रिकर्शन'को समझने के लिए आपको 'रिकर्शन' पर जाना पड़ेगा. गूगल की यह मजेदार ट्रिक न केवल आपको चक्कर में डाल देगी बल्कि आपको स्पेलिंग चेक करने पर मजबूर कर देगी. गूगल पर यह शब्द सर्च करते ही आएगा आपका मतलब है 'रिकर्शन'?.

5. Thanos 'थानोस'आप यदि मार्वल फैन हैं तो फिर इस फनी ट्रिक्स को देखकर आप गदगद हो जाएंगे. इस फनी Google ट्रिक के लिए 'थानोस स्नैप' ट्रिक पर क्लिक करें और सर्च रिजल्ट पर आने के बाद दाईं ओर मार्वल की ग्लव्स पर जाएं और फिर Google Images के नीचे गौंटलेट आइकन पर क्लिक करें और फिर देखेंगे कि Google अपनी पेज लिस्टिंग को मिटाता नजर आएगा.

गूगल मजेदार ट्रिक्स

6. Zerg Rush 'जेर्ग रश' आप कभी भी एल्गूजी पर खेल सकते हैं. बस गूगल पर जाकर 'जेर्ग रश' को सिलेक्ट करें. आप देखेंगे कि आपका सर्च किया कंटेंट धीरे-धीरे गायब हो रहा है और स्क्रीन पर ओएस खोज पूरे पेज को देखते ही देखते कवर कर लेगा. वास्तव में इसे देखना बेहद मजेदार है.

7. Batman 'बैटमैन'का यह गूगलट्रिक वास्तव में बेहद शानदार और मजेदार होने के साथ ही बैटमैन फैंस के लिए गिफ्ट भी है, जहां आप अपने सुपरहीरो बैटमैन को पेज पर शानदार नजर आएंगे. आप गूगल पर 'बैटमैन स्नैप' को सर्च करते हैं वैसे ही राइट साइड में लोगो आ जाता है और उस पर क्लिक करते ही आपका सुपरहीरो बैटमैन सिग्नल रिजल्ट के तौर पर नजर आता है.

यह भी पढ़ें:Unknown नंबर मोबाइल में नहीं करना है सेव! तो बिना सेव किए ऐसे चेक करें WhatsApp DP
Last Updated : Apr 12, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details