हैदराबाद: आज टेक की दुनिया में काफी कुछ खास हुआ है और होने भी वाला है. एक ओर ब्लिंकइट ने शाओमी और नोकिया के साथ पार्टनरशिप कर ली है, वहीं दूसरी ओर ट्रूकॉलर का सपोर्ट आखिरकार आईफोन में भी मिलना शुरू हो गया है. इनके अलावा आज सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की लीक पिक्चर्स भी सामने आई है, जिसे आज रात 11:30 बजे अमेरिका में आयोजित सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. आइए हम आपको आज की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं, जिसने आज टेक फील्ड में बड़ी सुर्खियां बटौरी हैं.
एयरटेल ने गलती से अपडेट किया प्लान
ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि उन्हें यूज़र्स के लिए ऐसे प्लान्स भी ऑफर करने चाहिए, जिनमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिले और यूज़र्स को ना चाहते हुए भी इंटरनेट डेटा न खरीदना पड़े. आज सुबह एयरटेल की वेबसाइट पर 509 और 1999 के बेनिफिट्स में से डेटा बेनिफिट को हटा दिया गया था. लिहाजा, लोगों को लगा कि एयरटेल ने ट्राई की गाइडलाइन्स फॉलो करने के लिए अपने पुराने प्लान्स से ही डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया. हालांकि, जब ईटीवी भारत ने एयरटेल से इस मामले की जानकारी मांगी तो कंपनी ने बताया कि, "यह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच के कारण हुआ था."
Samsung Galaxy S25 Series की लीक इमेज
आज सैमसंग अमेरिका में आयोजित अपने एनुअल इवेंट में नए फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च करने वाला है. इस फोन सीरीज का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए25 सीरीज है. इस सीरीज में कम से कम तीन फोन लॉन्च होंगे. इन फोन्स की पिक्चर टिप्स्टर के जरिए एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर लीक हुई है. इन पिक्चर्स में सैमसंग के अपकमिंग फोन्स का डिजाइन और तमाम संभावित स्पेसिफिकेशन्स दिख रहे हैं.
ब्लिंकइट पहुंचाएगा शाओमी फोन्स
ब्लिंकइट ने अब शाओमी और नोकिया के साथ साझेदारी कर ली है. कंपनी अब सिर्फ 10 मिनट में शाओमी के स्मार्टफोन्स और नोकिया के फीचर फोन को डिलीवर करेगी. कंपनी ने इस सर्विस को कुछ चुनिंदा मेट्रो शहरों में शुरू किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है. हालांकि, ब्लिंकइट ने आईफोन डिलीवर करना काफी पहले से ही शुरू कर दिया था. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
ट्रूकॉलर ने आईफोन यूज़र्स को दिया गिफ्ट