दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

ट्रूकॉलर से लेकर व्हाट्सएप के नए फीचर्स तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़ - DAILY TECH NEWS

आज टेक क्षेत्र से कई बड़ी ख़बरें सामने आई हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज की बड़ी टेक न्यूज़ बताते हैं.

Big Tech News of Jan 22
आज की बड़ी टेक न्यूज़ (फोटो - ETV Bharat via X I Blinkit ITruecaller I Meta)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 22, 2025, 8:01 PM IST

हैदराबाद: आज टेक की दुनिया में काफी कुछ खास हुआ है और होने भी वाला है. एक ओर ब्लिंकइट ने शाओमी और नोकिया के साथ पार्टनरशिप कर ली है, वहीं दूसरी ओर ट्रूकॉलर का सपोर्ट आखिरकार आईफोन में भी मिलना शुरू हो गया है. इनके अलावा आज सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की लीक पिक्चर्स भी सामने आई है, जिसे आज रात 11:30 बजे अमेरिका में आयोजित सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. आइए हम आपको आज की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं, जिसने आज टेक फील्ड में बड़ी सुर्खियां बटौरी हैं.

एयरटेल ने गलती से अपडेट किया प्लान

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि उन्हें यूज़र्स के लिए ऐसे प्लान्स भी ऑफर करने चाहिए, जिनमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिले और यूज़र्स को ना चाहते हुए भी इंटरनेट डेटा न खरीदना पड़े. आज सुबह एयरटेल की वेबसाइट पर 509 और 1999 के बेनिफिट्स में से डेटा बेनिफिट को हटा दिया गया था. लिहाजा, लोगों को लगा कि एयरटेल ने ट्राई की गाइडलाइन्स फॉलो करने के लिए अपने पुराने प्लान्स से ही डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया. हालांकि, जब ईटीवी भारत ने एयरटेल से इस मामले की जानकारी मांगी तो कंपनी ने बताया कि, "यह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच के कारण हुआ था."

Samsung Galaxy S25 Series की लीक इमेज

आज सैमसंग अमेरिका में आयोजित अपने एनुअल इवेंट में नए फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च करने वाला है. इस फोन सीरीज का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए25 सीरीज है. इस सीरीज में कम से कम तीन फोन लॉन्च होंगे. इन फोन्स की पिक्चर टिप्स्टर के जरिए एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर लीक हुई है. इन पिक्चर्स में सैमसंग के अपकमिंग फोन्स का डिजाइन और तमाम संभावित स्पेसिफिकेशन्स दिख रहे हैं.

ब्लिंकइट पहुंचाएगा शाओमी फोन्स

ब्लिंकइट ने अब शाओमी और नोकिया के साथ साझेदारी कर ली है. कंपनी अब सिर्फ 10 मिनट में शाओमी के स्मार्टफोन्स और नोकिया के फीचर फोन को डिलीवर करेगी. कंपनी ने इस सर्विस को कुछ चुनिंदा मेट्रो शहरों में शुरू किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है. हालांकि, ब्लिंकइट ने आईफोन डिलीवर करना काफी पहले से ही शुरू कर दिया था. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.

ट्रूकॉलर ने आईफोन यूज़र्स को दिया गिफ्ट

ट्रूकॉलर अब आईफोन यूज़र्स को भी कॉलर की रियल-टाइम इंफोर्मेशन दिखाएगा. अभी तक ट्रूकॉलर सिर्फ एंड्ऱॉयड यूज़र्स को कॉलिंग के दौरान रियल-टाइम में कॉलर की जानकारी देता है, लेकिन आईफोन वाले यूज़र्स इस सर्विस का फायदा नहीं उठा पाते थे. आज कंपनी ने एक अपडेट का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक अब आईओएस सब्सक्राइबर्स को भी रियल-टाइम कॉलर आईडी दिखेगी.

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर व्हाट्सएप स्टेट्स

व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स व्हाट्सएप पर लगाए स्टेट्स को सीधा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा मेटा एक नया अकाउंट सेंटर भी पेश करने वाला है, जिसके जरिए यूज़र्स मेटा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक जगह से कंट्रोल कर पाएंगे.

iPhone SE 4 में मिलेगा डायनमिक आईलैंड

एप्पल मार्च-अप्रैल 2025 में अपना एक सस्ता आईफोन यानी iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है. इस फोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही है. अब एवन ब्लैस के एक पोस्ट के जरिए लेटेस्ट लीक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन में iPhone 16 की तरह डायनमिक आईलैंड फीचर दे सकता है, जो इससे पहले कभी iPhone SE लाइनअप के फोन में नहीं दिया गया था. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.

iPhone 17 का बैक पैनल

एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर कुछ टिप्स्टर आईफोन 17 के डिजाइन के कंफर्म होने का दावा कर रहे हैं. एप्पल अपने अगली आईफोन सीरीज यानी iPhone 17 Series को सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकता है. इस अपकमिंग आईफोन की लीक डिटेल्स आने शुरू हो चुकी हैं. टिप्स्टर मजिन बू (MajinBuOfficial) ने आईफोन 17 की लाइव इमेज शेयर की है. इस इमेज में कथित तौर पर बताए जा रहे iPhone 17 का बैक डिजाइन दिख रहा है, जिसका कैमरा मॉड्यूल गूगल पिक्सल फोन जैसा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details