हैदराबाद: साइंस एंड टेक की दुनिया में हर रोज कई बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. आज भी साइंस-टेक कम्यूनिटी में काफी कुछ खास हुआ है. फिर चाहे बात स्पेसएक्स के असफल मिशन की हो या फिर सुनीता विलियम्स की आठवीं स्पेसवॉक की. आइए हम आपको आज यानी 17 जनवरी 2025 की बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं.
स्पेसएक्स का फेल मिशन
आज की सबसे बड़ी ख़बर में से एक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की है. स्पेसएक्स की स्टारलिंक 7वीं टेस्ट का परीक्षण सफल नहीं हो पाया. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग तो सफलतापूर्वक हो गई थी, लेकिन लगभग साढ़े मिनट तक ऊपर जाने के बाद सैटेलाइट के निचले हिस्से में आग लग गई और फिर उसे वापस नीचे लेकर आना पड़ा. एलन मस्क ने इसकी एक वीडियो शेयर करते हुए, इस असफलता का कारण भी बताया है. इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
भारत में खुला एप्पल ऐप स्टोर
एप्पल ऐप स्टोर (Apple Store app) आखिरकार भारत में भी खुल चुका है. यह भारत में एप्पल का एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए एप्पल के यूज़र्स एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स को खोज सकते हैं और उन्हें खरीद भी सकते हैं. इसके अलावा यूज़र्स को इसी प्लेटफॉर्म्स से एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए एक्सपर्ट्स का सपोर्ट भी मिल जाएगा और किसी सामान को खरीदने के बाद भी कस्टमर-सपोर्ट सर्विस के लिए यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में एप्पल स्टोर ऐप का इंतजार काफी लंबे वक्त से किया जा रहा था, लेकिन अब आखिरकार एप्पल ने इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया है.