हैदराबाद: फेस्टिवल सीजन के चलते Tata Motors ने अपनी तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मिनी एसयूवी Tata Punch की बिक्री बढ़ाने के लिए इसके लाइनअप में Camo Edition को फिर से लॉन्च किया है. हालांकि इस बार इसे सीमित यूनिट्स में बेचा जाएगा.
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से 2022 में लॉन्च किए गए Tata Punch Camo एडिशन को 2023 में बंद कर दिया गया था.
Tata Punch Camo Edition को मिड-स्पेक अकम्प्लीश्ड प्लस और टॉप-स्पेक क्रिएटिव प्लस वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है. टाटा पंच कैमो एडिशन अपने संबंधित रेगुलर वेरिएंट से 15,000 रुपये ज़्यादा कीमत पर पेश किया गया है.
एक्सटीरियर में बदलाव 2024 टाटा पंच कैमो एडिशन अब व्हाइट रूफ के साथ सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जो कि टाटा पंच कैमो के पिछले वर्जन के साथ उपलब्ध फोलिएज ग्रीन शेड से अलग है. एक्सटीरियर में एक और उल्लेखनीय बदलाव इसके 16 इंच के गहरे भूरे रंग के अलॉय व्हील हैं, और इस लिमिटेड एडिशन वाली माइक्रो एसयूवी की आसान पहचान के लिए साइड फेंडर पर 'कैमो' बैज भी है.
केबिन और फीचर्स इसके इंटीरियर की बात करें तो 2024 टाटा पंच कैमो में विशेष एडिशन की थीम के साथ जाने के लिए एक ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ब्लैक आउट डोर ओपनिंग लीवर भी हैं. दरवाजे के पैड पर कैमो ग्राफिक्स भी दिए गए हैं.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है. इसके सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.
पावरट्रेन ऑप्शन बता दें कि कंपनी टाटा पंच को पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ बाजार में बेचती है. हालांकि इसमें एक ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. पेट्रोल पर यह इंजन 87 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.
इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. वहीं सीएनजी ईंधन की बात करें तो इस पर यही इंजन 72 बीएचपी की पावर और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. सीएनजी पावरट्रेन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
टाटा पंच की कीमत और प्रतिद्वंद्वी टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह कार भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर की सीधी प्रतिद्वंद्वी है, जबकि मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टैसर से भी इसका मुकाबला होता है.