दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Spotify सर्च रिजल्ट में दिखा अश्लील वीडियो, जानें यूज़र ने क्या किया था सर्च - SPOTIFY SEARCH RESULT SHOW PORN

स्पॉटिफाई एक बड़े विवाद में फंस गया है. एक यूज़र को इस प्लेटफॉर्म से सर्च रिजल्ट में अश्लील वीडियो देखने को मिली है.

Spotify Users Find Sexually Explicit Videos In Search Results, Company Fixes Issue
स्पॉटिफाई सर्च रिजल्ट्स में एक यूज़र को अश्लील कंटेंट देखने को मिला है. (Spotify)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 30, 2024, 4:33 PM IST

हैदराबाद: भारत और दुनिया के सबसे अच्छे म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक स्पॉटिफाई (Spotify) एक बड़े विवाद में फंस गया है, क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ यूज़र्स को इस प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट्स में अश्लील कंटेंट देखने को मिला.

विवादों में फंसा स्पॉटिफाई

द वर्ज द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट (Reddit) के एक यूज़र ने स्पॉटिफाई सर्च में मिले एक पॉर्नोग्राफिक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया. रिपोर्ट के अनुसार इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जब यूज़र ने स्पॉटिफाई के सर्च सेक्शन में जाकर "rapper M.I.A" सर्च किया तो उसके सामने एक अश्वलील वीडियो दिखने लगी.

इस गंभीर मामले के बारे में बात करते हुए स्पॉटिफाई के एक स्पोकपर्सन ने पब्लिकेशन को बताया कि, इस तरह से कंटेंट हमारे नीतियों का उल्लंघन करते हैं और इसलिए इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. म्यूज़िक प्लेटफॉर्म के कंटेंट मॉडरेशन पीलिसीज़ के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म ऐसे कंटेंट को रिमूव कर देता है, जिसमें सेक्सुअल कंटेंट शामिल होते हैं.

हालांकि, हाल ही में Reddit पर कुछ यूज़र्स ने अपने पोस्ट में यह दिखाया था कि स्पॉटिफाई के सर्च रिजल्ट्स में अश्लील वीडियो दिखाई जा रही है. एक यूज़र ने अपने पोस्ट के जरिए दिखाया कि उसके डिस्कवरी वीकली एल्गोरिथमिक प्ले-लिस्ट में एरोटिक ऑडियो ट्रैक्स का भी सुझाव दिखा जा रहा है.

2022 में भी किया गया था ऐसा दावा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब स्पॉटिफाई इस तरह से गंभीर मामलों में फंसा हो. इससे पहले 2022 में वाइस की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि स्पॉटिफाई पर हार्डकोर सेक्स इमेज अपलोड करने की कोशिश करने वालों की संख्या हैरान करने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप में एक सेटिंग है जो यूजर्स के प्रोफाइल में एक्सप्लिसिट कंटेंट को ब्लॉक कर देती है, लेकिन फिर भी कुछ सर्चेस उस फिल्टर को बाईपास कर जाती हैं. स्पॉटिफाई के टर्म्स ऑफ यूज़ में पोर्नोग्राफी या किसी भी तरह के अश्लील वीडियोज़ का दिखाया जाना सख़्त मना किया गया है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई बार इस लीडिंग म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट देखे गए हैं.

आपको बता दें कि स्पॉटिफाई की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से ज्यादा ट्रैक्स, 6 मिलियन से ज्यादा पॉडकास्ट और 350,000 ऑडियोबुक्स मौजूद है, जिसे खोजकर यूज़र्स आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि, "हम दुनिया की सबसे पॉपुलर ऑडियो स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सर्विस हैं, जिसमें 640 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें 180 से ज्यादा मार्केट्स में 252 मिलियन सब्सक्राइबर्स शामिल हैं." इस कंपनी का ग्लोबल प्रीमियम सब्सक्राइबर बेस 2024 की तीसरी तिमाही में (जो 30 सितंबर को खत्म हुई) 252 मिलियन से ऊपर पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें:2024 के यूनिक टेक प्रोडक्ट्स: फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details