हैदराबाद: Skoda Auto India ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kylaq को लॉन्च किया था. ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने पुणे के चाकन स्थित अपने कारखाने में नई Skoda Kylaq सब-फोर-मीटर एसयूवी का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह कार कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर Skoda Kushaq और Slavia को भी बनाया जाता है.
कंपनी ने Skoda Kylaq को 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Skoda Auto India ने Kylaq की बुकिंग शुरू करने के मात्र 10 दिन बाद ही इस कार के लिए 10,000 बुकिंग प्राप्त कर ली हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी.
इससे पहले Skoda Auto 13 दिसंबर से इस SUV से 'इंडिया ड्रीम टूर' शुरू करेगी, जिसमें Skoda Kylaq की तीन यूनिट्स देशभर में घूमेंगी और उसके बाद 25 जनवरी को चाकन प्लांट में वापस आएंगी. इस टूर में ये कारें पुणे, मुंबई, कोल्हापुर, अहमदाबाद, सूरत, उदयपुर, भोपाल, कोयंबटूर, कोच्चि, दिल्ली, रांची, त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई, जम्मू, मंडी, आगरा, गुवाहाटी और कई शहरों में घूमेंगी.