दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

लॉन्च होने को तैयार Samsung Galaxy Watch FE, जानें कब मार्केट में देगा दस्तक - Samsung Galaxy Watch FE - SAMSUNG GALAXY WATCH FE

Samsung Galaxy Watch FE : सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल लॉन्च होने के लिए तैयार है. सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट वॉच अमेरिका के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा. यहां डिटेल्स में जानिए सबकुछ.

Samsung Galaxy Watch FE
सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 6:16 PM IST

हैदराबाद: आप स्मार्ट वॉच खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपका इंतजार अब खत्म होने को है. जी हां! जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है. गूगल के वेयर ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले एफई वर्जन को साउथ कोरियाई तकनीकी ग्रुप ग्लोबल मार्केट में उतारने को तैयार है. गैलेक्सी वॉच स्मार्ट वॉच फैन एडिशन की कीमत भी कम होने की उम्मीद है.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल

इसी साल लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी फैन एडिशन
बता दें कि गैलेक्सी वॉच स्मार्ट वॉच फैन एडिशन के स्पेसिफिकेशन पुराने गैलेक्सी वॉच मॉडल से काफी मैच करते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फैन एडिशन इसी साल जुलाई से पहले ही लॉन्च हो जाए और मार्केट में कब्जा कर ले. साउथ कोरियाईकंपनी ने गैलेक्सी वॉच FE के लिए तीन मॉडल नंबर पेश किए हैं. मॉडल SM-R866F ग्लोबल से तो मॉडल SM-R866U अमेरिका और SM-R866N साउथ कोरियाई मार्केट के लिए हैं.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल
सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल

किफायती वेयर ओएस है स्मार्ट वॉच सैमसंग
रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी वॉच FE के डिटेल्स अभी तक ऑनलाइन सामने नहीं आए है. हालांकि, इसके हार्डवेयर शानदार हैं और स्मार्टवॉच सैमसंग सबसे किफायती पहनने योग्य वेयर ओएस के रूप में शुरू हो सकती है. संभावना यह भी है कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के डिजाइन को सपोर्ट कर सकती है. वहीं, गैलेक्सी वॉच एफई मॉडल की लॉन्चिंग योजना को लेकर सैमसंग की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, संभावना है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में डिवाइस लॉन्च कर सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE मॉडल
यह भी पढ़ें:स्मार्ट स्पीकर खरीदने की है प्लानिंग? इन ऑप्शन्स पर जरूर गौर फरमाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details