हैदराबाद: रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने साल 2025 के लिए अपना पहला उत्पाद लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई Royal Enfield Scram 440 को बाजार में उतारा दिया है. इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स - Trail और Force में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 2.08 लाख रुपये और 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Royal Enfield Scram 440 का पावरट्रेन Scram 440 में एयर/ऑयल-कूल्ड, 443cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 25 bhp की पावर और 34Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. यह बड़ा इंजन कंपनी के मौजूदा 411cc इंजन से लिया गया है, जिसमें इसके बोर को 3mm तक बढ़ाया गया है.
Royal Enfield ने नई Scram 440 के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि 411cc इंजन को 5-स्पीड यूनिट के साथ जोड़ा जाता है. कंपनी का कहना है कि उसने SOHC वाल्वट्रेन में सुधार करके NVH के स्तर को कम करने पर काम किया है.
Royal Enfield Scram 440 का हार्डवेयर Royal Enfield ने Scram 440 के चेसिस को भी मजबूत बनाया है और अब मोटरसाइकिल के पीछे की तरफ एक टॉप बॉक्स को लगाया जा सकता है. इस टॉप बॉक्स का कुल पेलोड 10 किलोग्राम है. Scram 440 के दोनों वेरिएंट में स्विचेबल ABS और एलईडी हेडलाइट स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वजन 197 किलोग्राम है, जो Scram 411 से 2 किलो ज़्यादा है.
Royal Enfield Scram 440 के कलर विकल्प कंपनी ने मोटरसाइकिल के दोनों वेरिएंट्स को पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया है, जिनमें बेस Trail वेरिएंट के लिए नीला और हरा तथा टॉप Force वेरिएंट के लिए नीला, चैती और ग्रे कलर शामिल हैं. 2.08 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) के बीच की कीमत के साथ नई Scram 440, मौजूदा Scram 411 से 2,000 रुपये - 3,000 रुपये अधिक महंगी है.