हैदराबाद: 16 जनवरी 2025 को रियलमी इंडिया ने भारत में एक अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम Realme 14 Pro 5G सीरीज है. कंपनी ने इस सीरीज में दो फोन्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro 5G+ शामिल हैं. भारत में रियलमी की सबसे बड़ी टक्कर शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी से होती है. रियलमी और रेडमी भारतीय स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए लगभग एक ही प्राइस रेंज में स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है.
इस बार भी रियलमी के नए स्मार्टफोन्स के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के नए फोन Realme 14 Pro 5G की टक्कर चीन की ही दूसरी फोन कंपनी रेडमी के फोन Redmi Note 14 Pro 5G से होने वाली है. रेडमी ने अपने इस फोन को 9 दिसंबर 2024 यानी करीब एक महीने पहले ही लॉन्च किया है. आइए हम आपको रियलमी और रेडमी के इन दोनों फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की तुलना करते हैं.
Realme 14 Pro 5G vs Redmi Note 14 Pro 5G: डिजाइन की तुलना
Realme 14 Pro 5G के डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की हाइट 162.8mm, विड्थ 74.9mm और थिकनेस 7.6mm है. इस फोन का वजन 179 ग्राम है. इस फोन को पर्ल व्हाइट, पिंक और ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है. पिंक और ग्रे कलर वाले वेरिएंट्स वीगन लेदर बैक डिजाइन के साथ आते हैं, लेकिन इसका पर्ल व्हाइट कलर वाला मॉडल कोल्ड सेंसिटिव, कलर चेंजिंग, नेचुरल माइक्रो-क्रिस्टल शेल पॉउडर डिजाइन के साथ आता है, जिसके कारण इस फोन का बैक डिजाइन काफी शाइन करता है. यह फोन IP66, IP68, IP69 वाटर रेसिस्टेंट एंड डस्ट प्रूफ सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखने के बाद भी कुछ नहीं हुआ.
Redmi Note 14 Pro 5G के डाइमेंशन्स की बात करें तो इस फोन की हाइट 162.33mm, विड्थ 74.42mm और थिकनेस 8.4mm है. इस फोन का वजन 190 ग्राम है. इस फोन को ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है. ये फोन्स लेदर और प्लास्टिक बैक डिजाइन के साथ आते है. फोन में वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
Realme 14 Pro 5G vs Redmi Note 14 Pro 5G: डिस्प्ले की तुलना
Realme 14 Pro 5G में 6.77 इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन दी गई है. यह स्क्रीन FHD+ 1080x2392 पिक्सल के रेजॉल्यूशन के साथ आती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.7% है. फोन पंच-पोल डिस्प्ले के साथ आता है. फोन ने TÜV Rheinland Rugged स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन और Military Grade Shock-Resistance टेस्ट पास किया है. इस कारण कंपनी का दावा है कि फोन काफी मजबूत है. इस डिस्प्ले में HDR 10+ सपोर्ट नहीं है.
Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ 1220x2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है. इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.85% है. फोन पंच-पोल डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है.
Realme 14 Pro 5G vs Redmi Note 14 Pro 5G: प्रोसेसर की तुलना
Realme 14 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए 4nm वाला MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट दिया गया है, जो ऑक्टा-कोर (2.5 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) सीपीयू के साथ आता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 का इस्तेमाल किया गया है. फोन का शुरुआती वेरिएंट 8GB LPDDR4X रैम के साथ आता है.
Redmi Note 14 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए 4nm वाला MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है. यह चिपसेट ऑक्टा-कोर (2.5 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) सीपीयू, Mali-G615 MC2 ग्राफिक्स यानी जीपीयू के साथ आता है. फोन 8GB LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है.
Realme 14 Pro 5G vs Redmi Note 14 Pro 5G: बैक कैमरों की तुलना
Realme 14 Pro 5G के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का मेन कैमरा Sony IMX882 50MP के सेंसर के साथ आता है, जो f/1.8 अपर्चर, 79 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के वाइड एंगल सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 2MP के मोनो कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर रेट f/2.4 है. फोन के कैमरे OIS सपोर्ट, कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन, ऑटोफोकस और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर्स के साथ आते हैं.
इस फोन के बैक कैमरा सेंसर्स के साथ ट्रिपल यानी तीन एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. इसके कैमरा में 20x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फिल्टर्स और टच टू फोकस फीचर्स शामिल हैं.
कैमरों में कन्टीन्यूएस शूटिंग, एचडीआर और स्ट्रेय मोड समेत कुल तीन शूटिंग मोड्स हैं. इस फोन कैमरा से 30fps पर 4K वीडियो शूट कर सकते हैं. इसमें डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन फीचर्स भी दिए गए हैं.
Redmi Note 14 Pro 5G के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का मेन कैमरा सेंसर Sony LYT 600 के 50MP वाले लेंस के साथ आता है, जो f/1.5 अपर्चर और वाइड एंगल सपोर्ट के साथ आता है. फोन का दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर रेट f/2.2 है. इस फोन का तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो कैमरा लेंस के साथ आता है. फोन के कैमरे OIS सपोर्ट, कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन, ऑटोफोकस और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर्स के साथ आते हैं.
इस फोन के बैक कैमरों के साथ सिंगल यानी सिर्फ एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. इसके कैमरे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, कस्टम वाटरमार्क और फेस डिटेक्शन फीचर्स के साथ आते हैं.