हैदराबाद: अगर आपको आसमान में दूसरे ग्रहों को देखना पसंद है तो आपके लिए साल 2025 बेहद शानदार रहा होगा. दरअसल, इस साल आसमान में लगातार ग्रहों की परेड देखने को मिल रही है. यह बेहद दुर्लभ प्लेनेटरी परेड है. इस अद्भूत एस्ट्रोनोमिकल इवेंट की शुरुआत 21 जनवरी 2025 से हुई थी और अब 28 फरवरी 2025 को इसका पीक टाइम आने वाला है. ग्रहों की यह ऐतिहासिक घटना खास इसलिए है क्योंकि यह 2040 तक दोबारा नहीं होगी.
21 जनवरी 2025 से लगातार आसमान में कई ग्रहों की परेड देखने को मिल रही है. हालांकि, शुरुआत में चार और फिर छ: ग्रह सूर्य की सीधी रेखा में थे, जिसके कारण आसमान में वो एक लाइन्स में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन ग्रहों में Venus, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus और Neptune शामिल थे. उन्हें देखने पर ऐसा लग रहा था कि मानो किसी सेना के जवान परेड के लिए खड़े हो. इस कारण ग्रहों की इस अद्भूत एस्ट्रोनोमिकल प्लेसमेंट को लोग प्लेनेटरी परेड कहते हैं.
28 फरवरी 2025 को इस परेड का और भी अद्भूत नजारा देखने को मिलने वाला है. उस दिन 6 नहीं बल्कि सौर मंडल में पृथ्वी के अलावा सभी 7 ग्रह सूर्य की सीधी रेखा में आएंगे. इसके कारण लोग खुले आसमान में Venus, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus और Neptune के साथ-साथ Mercury को भी देख पाएंगे.
Planetary Parade 2025: भारत में देखने का सबसे सटीक समय
भारत में ग्रहों की इस अद्भूत घटना को देखने के लिए सूर्यअस्त का इंतजार करना पड़ेगा. भारत में रहने वाले लोग 28 फरवरी 2025 की शाम सूर्यस्त के 45 मिनट बाद 7 ग्रहों की इस परेड को देख पाएंगे. हालांकि, इन्हें देखने के लिए आपको किसी ऐसी जगह पर जाना होगा, जहां से खुला आसमान दिखता हो और वहां प्रदूषण बहुत कम हो. इसके अलावा आपको मौसम पर भी नज़र रखनी होगी.
अगर मौसम खराब रहेगा तो आप बादलों की वजह से आप ग्रहों को नहीं देख पाएंगे. आपको किसी ऐसे क्षेत्र में जाना होगा, जहां शहरों की लाइट्स एकदम कम या ना ही हो. आप जितनी अंधेरी जगह, जितनी प्रदूषण मुक्त जगह और साफ मौसम में आसमान को देखेंगे, ये ग्रह आपको उतनी ही साफ तरीके से नज़र आएंगे.
ग्रहों को कैसे देखें (How to Watch Planetary Parade 2025)
खुले और साफ आसमान दिखने वाली लोकेशन पर जाने के बाद आप चाहे तो खुद भी नग्न आंखों से ऊपर की ओर देख सकते हैं. इन्हें देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर Star Walk 2, Stellarium और Sky Gazer जैसे बहुत सारे ऐप्स भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से भी आप इस अद्भूत घटना को देख सकते हैं.
- इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको खुले आसमान में जाना होगा.
- उसके बाद अपने फोन में इन ऐप्स को खोलना होगा.
- ऐप खोलने के बाद आपको फोन आसमान की ओर घुमाना होगा.
- अब आपको आसमान में दिखने वाले हरेक तारों की डिटेल फोन में मौजूद उस ऐप में देखने को मिलेगी.
- आपको फोन में ध्यान से देखना होगा कि किस तारे का क्या नाम है.
- आप धीरे-धीरे अपने फोन को एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर घुमाएंगे तो आपको सौरमंडल के सभी ग्रह देखने को मिलेंगे.
- फोन में ग्रहों का नाम देखने के बाद धीरे-धीरे फोन हटाकर, आसमान में ठीक उसी जगह पर उसी तारे को देखें जोकि एक ग्रह होगा.
आपको बता दें कि भारत में पिछले करीब डेढ़ महीने से चल रहा महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) भी खत्म होने वाला है. ऐसे में ग्रहों की इस अद्भूत घटना से कुछ लोगों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है. हालांकि आपको बता दें कि 7 ग्रहों में से कुछ ग्रहों को नग्न आंखों से देखना शायद संभव नहीं होगा, क्योंकि वो पृथ्वी से काफी दूर है. इस कारण उन्हें देखने के लिए आपको टेलीस्कोप का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:
2025 Planet Parade: अगले हफ्ते आकाश में दिखेगी प्लैनेट परेड, क्या नेकेड आंखों से दिखेगा?