दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Paytm ने लॉन्च किया भारत का पहला सोलर साउंडबॉक्स, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग! - PAYTM SOLAR SOUNDBOX

पेटीएम ने भारत का पहला सोलर साउंडबॉक्स लॉन्च किया है, जो डुअल बैटरी के साथ आता है. आइए हम आपको इसके फीचर्स बताते हैं.

Paytm Solar Soundbox features a dual battery system
पेटीएम सोलर साउंडबॉक्स (फोटो - Paytm)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 21, 2025, 4:11 PM IST

हैदराबाद: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड ने भारत में पहला पेटीएम सोलर साउंडबॉक्स लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल छोटे दुकानदार और मर्चेंट्स कर पाएंगे. पेटीएम सोलर साउंडबॉक्स में डुअल बैटरी सिस्टम दिया गया है और उसके ऊपरी हिस्से पर सोलन पैनल भी लगा हुआ है. इस साउंडबॉक्स में चार्ज आने का पहला सोर्स सोलर एनर्जी है और दूसरा इलेक्ट्रिसिटी है.

कंपनी ने अपने इस डिवाइस के बारे में जानकारी दी है कि इसके ऊपरी हिस्से पर सोलर पैनल लगा हुआ है, जो सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है. इसमें दो बैटरी लगी हुई है. उनमें से एक बैटरी सूर्य की रोशनी यानी सोलर एनर्जी से चार्ज होती है और दूसरी बिजली से चार्ज होती है. कंपनी का दावा है कि बिजली से चार्ज होने वाली बैटरी 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है.

पेटीएम सोलर साउंडबॉक्स के फीचर्स

वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने अपनी एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि, इस नए डिवाइस को एनवायरमेंट फ्रेंडली सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है. इस डिवाइस से खासतौर पर उन छोटे व्यापारियों को ज्यादा फायदा होगा, जिनके क्षेत्रों में बिजली की दिक्कत होती है. वो सोलर एनर्जी से अपने डिवाइस को चार्ज कर पाएंगे और इस साउंडबॉक्स की मदद से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे. कंपनी ने कहा कि, इस डिवाइस को कम समय में चार्ज करने के लिए बेहद कम सन लाइट की जरूरत पड़ती है.

पेटीएम सोलर साउंडबॉक्स सूर्य की रोशनी के नीचे आने पर अपने-आप ही चार्ज होने लगता है. कंपनी का कहना है कि इसे 2-3 घंटे तक सूर्य की रोशनी में रखने से पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. यह साउंडबॉक्स Paytm QR कोड के साथ आता है, जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) स्कैन करने के लिए यूज़ किया जाता है. यह डिवाइस 4G कनेक्टिविटी, पेमेंट कंफर्मेशन के लिए 3W का स्पीकर और ऑडियो नोटिफिकेशन्स के लिए 11 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है.

गौरतलब है कि हाल ही में वन 97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड ने भारत का पहला Paytm NFC Card Soundbox भी लॉन्च किया था. यह साउंडबॉक्स NFC टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो मोबाइल क्यूआर पेमेंट्स और NFC वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सिर्फ टैब करके कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें:पेटीएम ने लॉन्च किया नया पेमेंट सिस्टम, NFC कार्ड साउंडबॉक्स में मिलेंगी सारी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details