दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

इस दिन भारत में लॉन्च होगी Oppo Find X8 सीरीज, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

Oppo Find X8 Series के ग्लोबल लॉन्च की तारीख का खुलासा हो गया है और उसी दिन इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Oppo Find X8 Series
Oppo Find X8 Series की लॉन्च डेट का खुलासा (फोटो - Oppo)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 11, 2024, 5:20 PM IST

हैदराबाद: Oppo ने अपने Find X8 Series स्मार्टफोन को चीन में बीते 24 अक्टूबर को पेश किया था. अब कंपनी ने लाइनअप की ग्लोबल लॉन्च और भारत में लॉन्च की तारीखों की घोषणा कर दी है. Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होंगे.

स्मार्टफोन की उपलब्धता विवरण और प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की गई है. इन स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट चीनी वर्जन के समान होंगे. Oppo Find X8 सीरीज़ के साथ, ओप्पो वैश्विक बाजार के लिए Android 15-आधारित ColorOS 15 का भी खुलासा करने जा रहा है.

Oppo Find X8 सीरीज़ और ColorOS 15 की भारत में लॉन्च
जानकारी के अनुसार बेस और प्रो वेरिएंट सहित Oppo Find X8 सीरीज़ को 21 नवंबर को सुबह 10:30 बजे इंडोनेशिया के बाली में एक लॉन्च इवेंट में वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा. Oppo India वेबसाइट पर एक बैनर इस बात की पुष्टि करता है कि लाइनअप को उसी दिन भारत में पेश किया जाएगा.

वहीं दुसरी ओर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से पता चलता है कि दोनों स्मार्टफोन अंततः ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. विशेष रूप से, Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro वर्तमान में देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि इंटीग्रेटेड AI फीचर्स के साथ Oppo के एंड्रॉइड 15-आधारित ColorOS 15 को 21 नवंबर को भारत सहित वैश्विक बाजारों में भी पेश किया जाएगा.

Oppo Find X8 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X8 का ग्लोबल वेरिएंट 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसकी मोटाई 7.85 मिमी होगी और इसका वजन 193 ग्राम होगा. यह स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. वहीं इसका Pro वेरिएंट 6.78 इंच स्क्रीन और पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

बेस Oppo Find X8 को 5630mAh की बैटरी के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा, जबकि Pro वर्जन में 5,910mAh की बैटरी मिलेगी. दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और हैसलब्लैड-समर्थित कैमरा यूनिट से लैस होंगे.

फोटो और वीडियोज़ के लिए Oppo Find X8 में 50-मेगापिक्सल का Sony LTY-700 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर के साथ-साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

वहीं Pro वेरिएंट में अल्ट्रावाइड शूटर और Sony LYT-600 सेंसर के साथ-साथ 50-मेगापिक्सल का LYT-808 मेन सेंसर और 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details