लॉन्च से पहले Nissan Magnite फेसलिफ्ट का पहला टीजर हुआ जारी, ग्रिल और टेललाइट का डिजाइन दिखा - Nissan Magnite Facelift Launch Date - NISSAN MAGNITE FACELIFT LAUNCH DATE
Nissan India अगले माह अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. इसकी लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका पहला टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसमें कई बदलाव कर सकती है.
Nissan Magnite फेसलिफ्ट का टीजर (फोटो - X/@Nissan_India)
हैदराबाद: Nissan India ने अपनी आगामी Nissan Magnite Facelift के टीज़र का पहला सेट सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है. बता दें कि इस कार को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है. कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह मैग्नाइट के मौजूदा डिज़ाइन को ज़्यादातर बनाए रखेगा. माना जा रहा है कि एक्सटीरियर अपडेट में बंपर में मामूली बदलाव, साथ ही हेडलाइट और टेल लैंप डिज़ाइन में संभावित बदलाव हो सकते हैं.
नए मॉडल के ग्रिल में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में मामूली बदलाव किए जाएंगे, जबकि पहले सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें नए 6-स्पोक डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स इस्तेमाल किेए जाएंगे. इसके अलावा, नए कलर ऑप्शन भी पेश किए जाने की संभावना है. अपडेटेड मैग्नाइट के इंटीरियर में अतिरिक्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर सीट अपहोल्स्ट्री को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य अपडेट में छह एयरबैग जैसे सुरक्षा अपग्रेड भी शामिल होने की संभावना है. इंजन के मामले में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. इसमें पहले की तरह ही 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
जहां इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगभग 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में स्टैंडर्ड तौर पर पांच-स्पीड मैनुअल, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के लिए एएमटी और टर्बोचार्ज्ड संस्करण के लिए सीवीटी ऑटोमैटिक दिया जाएगा.
मौजूदा निसान मैग्नाइट भारत में ब्रांड के लिए एक मजबूत प्रदर्शन करने वाली कार रही है, जिसने फरवरी 2024 तक 1 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. बता दें कि इस कार को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने पर, फेसलिफ्टेड Nissan Magnite का भारतीय बाजार में मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon और Mahindra XUV 3XO जैसी कारों से होने वाला है.