दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Mobile Overheating से हैं परेशान? यहां जानें ठंडा-ठंडा कूल-कूल करने के ये सिंपल ट्रिक्स - how to stop Phone Overheating - HOW TO STOP PHONE OVERHEATING

How to Cool Down Overheating Mobile : देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. हाई तापमान से इंसान तो इंसान पॉकेट में रखा मोबाइल फोन भी इसकी मार झेल रहा है. डिवाइस ओवर हीटिंग की वजह से एकदम गर्म हो जा रहे हैं. आप मोबाइल हीटिंग की समस्या से परेशान हैं तो यहां देखिए फोन को ठंडा करने के सिंपल से टिप्स.

canva, Ians
डिवाइस ओवर हीटिंग (Mobile Overheating)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 3:08 PM IST

हैदराबाद: देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है, लू, तपन और आसमान से बरसते आग के गोलों ने जनजीवन को परेशान कर रखा है... पॉकेट में रखा मोबाइल भी गर्मी की मार से हाफ रहा है, जिसके चलते Overheating हो रही है और मोबाइल हैंग हो रहा है. बात यहीं तक सीमित नहीं है आपने अपने स्मार्टफोन पर ध्यान नहीं दिया तो ये फट भी सकता है. यहां जानिए कि स्मार्टफोन के गर्म होने की वजह क्या है और इसे कैसे बचाया जा सकता है.

डिवाइस ओवर हीटिंग (oppo)

मोबाइल गर्म होने की वजह-

  1. आपके मोबाइल फोन के इंटरनल गर्म होने या तापमान बढ़ने की वजह में सीधे सूर्य की रोशनी के संपर्क में या अत्यधिक गर्म वातावरण में रहना है.
  2. आपके ज्यादा फोन यूज करने से मोबाइल की बैटरी पर असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप लगातार अपने फोन पर लगे रहते हैं तो मोबाइल गर्म हो सकता है.
  3. बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्स के काम करने से भी आपका फोन ओवरहीट हो सकता है. अपने फोन से अपना कैश साफ करते रहें.
  4. ओवरहीटिंग के अन्य कारण में मोबाइल को ओवरचार्ज करना भी शामिल है.

मोबाइल को ठंडा करने के 5 सिंपल ट्रिक्स-

डिवाइस ओवर हीटिंग (iphone)

1. फोन बंद करें या रीस्टार्ट करें
अगर आपका स्मार्टफोन गर्म होने के बाद हैंग करने लगता है या धीरे काम करने लगता है तो आप अपने डिवाइस को कुछ देर के लिए बंद कर सकते हैं या फिर रीस्टार्ट कर सकते हैं. यदि किसी गर्म डिवाइस को बिना रुके लगातार चलाया जाए तो बॉडी के तापमान से उसमें खराबी आ सकती है.

2. स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें
स्क्रीन की चमक बढ़ाने से आपके फोन की बैटरी और अधिक गर्मी ले आती है. ऐसे में स्क्रीन की चमक को कम करें, कम से कम तब तक जब तक आपका फोन ठंडा न हो जाए.

3. अपना मोबाइल केस/कवर उतारें
फोन की गर्मी को खत्म करने के लिए आपने जो केस या कवर लगाए हैं उसे ठंडा करने में मदद के लिए अपने फोन से हटा दें.

डिवाइस ओवर हीटिंग (Canva)

4. इंटरनेट और ब्लूटूथ बंद कर दें
यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, हॉटस्पॉट या ब्लूटूथ चालू है तो आपके फोन के गर्म होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. जब इस्तेमाल न हो या फोन गर्म हो तो इसे बंद कर दें.

5. केवल असली चार्जर करें यूज
अपने स्मार्टफोन तो सेफ करने के लिए डिवाइस का चार्जर असली ही रखें. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि चार्जर या आपके स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को कोई नुकसान न हो क्योंकि ये भी ओवरहीटिंग की वजह बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:जल्द भारत में दस्तक देगा IQOO Z9x 5G, यहां जानें लॉन्च डेट से फीचर्स-प्राइस सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details