हैदराबाद: JSW MG Motor India ने अपनी MG Hector Plus रेंज में दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत 19.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इन दो वेरिएंट्स को सेलेक्ट प्रो पेट्रोल CVT और स्मार्ट प्रो डीजल MT के नाम से पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 19.72 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
MG Hector Plus के नए वेरिएंट्स में फीचर्स इन दो नए वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इनमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन इंटीरियर थीम दिया गया है.
MG Hector Plus का एक्सटीरियर MG Hector Plus के नए वेरिएंट्स सेलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी और स्मार्ट प्रो डीजल एमटी के एक्सटीरियर की बात करें तो इन वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18-इंच के मशीन्ड एलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
MG Hector Plus का पावरट्रेन MG Hector Plus के नए सेलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 141 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का अधिकत टॉर्क प्रदान करता है. वहीं दूसरे स्मार्ट प्रो डीजल एमटी वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है.
यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. उल्लेखनीय बात यह है कि दोनों नई कारें सात-सीटिंग कंफिगरेशन में पेश की गई हैं.