हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Ltd कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है. कंपनी ने जनवरी 2025 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों की माने तो Maruti ने जनवरी 2025 में 2,12,251 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है. बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 1,99,364 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी.
जनवरी 2025 में Maruti Suzuki पैसेंजर व्हीकल सेल्स
Maruti Suzuki के व्यापक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री में मिनी सेगमेंट में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई और यह 14,247 यूनिट्स रह गई. इस सेगमेंट में Alto और S-Presso शामिल हैं, जिसकी बिक्री जनवरी 2024 में बेची गई 15,849 यूनिट्स से कम रही. पिछले महीने इसकी इयर-टू-डेट बिक्री भी पिछले साल इसी महीने बेची गई 1,15,483 यूनिट्स से गिरकर 1,03,889 यूनिट्स रह गई.
वहीं दूसरी ओर, Maruti Baleno, Celerio, Dzire और इसी तरह की कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तेज सुधार देखा गया. जहां कंपनी ने जनवरी 2024 में 76,533 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं पिछले महीने इस सेगमेंट में 82,241 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.
हालांकि, इस सेगमेंट की इयर-टू-डेट (YTD) बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि में बेची गई 6,86,544 यूनिट्स की तुलना में घटकर 6,30,889 इकाई रह गई. इससे मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 96,488 यूनिट्स हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 92,382 यूनिट्स से कम है, जबकि YTD बिक्री घटकर 7,34,778 यूनिट्स रह गई.