दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

ADAS सूट के साथ लॉन्च हुई नई Kia Syros SUV, जानें कीमत और अन्य फीचर्स - KIA SYROS SUV LAUNCHED

Kia ने भारतीय बाजार में अपनी नई Kia Syros एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कार को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

Kia Syros SUV
Kia Syros SUV (फोटो - Kia India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 1, 2025, 12:54 PM IST

हैदराबाद: कोरियन कार निर्माता Kia ने भारतीय बाजार में अपनी नई Kia Syros एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को भारत में 8.99 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. Kia Syros को इच्छुक ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और साथ ही व्यक्तिगत रूप से इसे देख सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी.

Kia Syros के वेरिएंट और कलर विकल्प
Kia India ने अपनी नई Kia Syros एसयूवी को कुल पांच ट्रिम्स में पेश किया है. इन ट्रिम्स में HTK, HTK(O), HTK+, HTX और HTX+ शामिल हैं. इसके अलावा Kia Syros को कुल आठ कलर विकल्प में पेश किया गया है. इन विकल्पों में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, फ्रॉस्ट ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और ग्रेविटी ग्रे कलर शामिल हैं.

Kia Syros का पावरट्रेन
कंपनी ने नई Kia Syros को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. जहां इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. वहीं इसका डीजल इंजन115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पादन करता है.

ये दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसके अलावा जहां टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इस्तेमाल किया गया है.

Kia Syros का माइलेज
Kia Syros के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन का माइलेज 18.20 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो डीसीटी के साथ 17.68 किलोमीटर प्रति लीटर का हो जाता है. इसके अलावा डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के लिए इस कार का माइलेज 20.75 किलोमीटर प्रति लीटर है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए इंजन का माइलेज 17.65 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Kia Syros के फीचर्स
Kia India ने अपनी Syros एसयूवी में ऐसे फीचर दिए हैं, जो हायर के सेगमेंट में भी नहीं मिलते. इस कार में 30-इंच का ट्रिनिटी पैनोरामिक डुअल-स्क्रीन सेटअप इस्तेमाल किया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है.

कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, आगे और पीछे दोनों पंक्तियों में वेंटिलेटेड सीट्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग दूसरी पंक्ति की सीट्स, वायरलेस चार्जर, ट्विन यूएसबी पोर्ट आदि भी दिए गए हैं. इस एसयूवी में डुअल पैन पैनोरामिक सनरूफ भी दिया गया है - जो भारतीय खरीदारों के बीच इन दिनों काफी लोकप्रिय है.

Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स
इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें Kia ने Syros में कई फीचर्स शामिल किए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है, जिसमें 16 एडवांस अनुकूलित फीचर्स के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है, जिसमें लेन कीप असिस्ट भी शामिल है. इस एसयूवी में हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details