हैदराबाद: iPhone SE 4 का इंतजार भारत समेत दुनियाभर के कई स्मार्टफोन यूज़र्स कर रहे हैं. एप्पल ने अपनी इस लाइनअप के आईफोन को आखिरी बार 2022 में लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone SE 3 था. इस लाइनअप के फोन्स में काफी पुराना डिजाइन और फीचर्स देखने को मिला करते थे, लेकिन इस बार शायद एप्पल अपनी रणनीति में बदलाव करने वाला है.
iPhone SE 4 को कंपनी नए डिजाइन और कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फोन के बारे में पिछले कई हफ्तों से बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक आईफोन के इस अपकमिंग मॉडल में डायनमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है.
iPhone SE 4 के रेंडर्स लीक
फोन के बारे में जानकारी देने वाले टिप्स्टर एवन ब्लैस ने अपने प्राइवेट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर iPhone SE 4 के संभावित डिजाइन रेंडर्स शेयर किए हैं. इन रेंडर्स में दिखने वाले फोन की टॉप डिस्प्ले पर स्टेटिक नॉच की जगह डायनमिक आईलैंड दिखाई दे रहा है. बता दें कि डायनमिक आईलैंड आईफोन की डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में कैप्शूल साइज का एक नॉच होता है, जिसमें लॉक स्क्रीन पर भी नोटिफिकेशन्स या अलर्ट्स जैसी चीजें दिखाई देती है. एप्पल ने 2022 में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max फोन्स में पहली बार यह फीचर शामिल किया था.
हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 में भी डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिला था, लेकिन आईफोन के एसई मॉडल्स में पहले कभी भी यह फीचर देखने को नहीं मिला है, लेकिन iPhone SE 4 में पहली बार डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स में iPhone SE 4 के अलावा M3 चिपसेट के साथ iPad Air के 11 और 13 इंच वाले वेरिएंट्स के रेंडर्स भी दिखाई दे रहे हैं, जो 11th जेनरेशन आईपैड हो सकते हैं.