हैदराबाद: आजकल वीडियो क्रिएटर्स के लिए सोशल मीडिया पैसा कमाने का एक मुख्य जरिया बन चुका है. इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करके अलग-अलग तरीके से पैसे कमाने का मौका देता है. अब इंस्टाग्राम ने एक नया तरीका लॉन्च किया है, जिसके जरिए क्रिएटर्स पहले से ज्यादा और आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इंस्टाग्राम में विज्ञापन के लिए आए इस नए फीचर का नाम 'टेस्टिमोनियल्स' (testimonials) है. यह एक नए तरीके का पार्टनरशिप एड है, जिसमें सिर्फ टेक्स्ट होंगे. इसका मतलब है कि किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए वीडियो नहीं बल्कि सिर्फ टेक्स्ट मैसेज लिखना होगा, जो वीडियो के कमेंट सेक्शन में टॉप पर दिखाई देगा.
टेस्टिमोनियल्स वाले विज्ञापन के बारे में इंस्टाग्राम ने बताया है कि उसका नया एड फॉर्मेट सिर्फ टेक्स्ट-बेस्ड है, जिसे ब्रांड्स के साथ पहले से किए गए डील्स के साथ जोड़ा जा सकता है. एक ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने अपने नए पार्टनरशिप एड फॉर्मेट की डिटेल शेयर की. पोस्ट के मुताबिक टेस्टिमोनियल्स एक छोटा कंटेंट होगा, जिसमें सिर्फ टेक्स्ट के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का प्रचार किया जाएगा और इसमें काफी कम समय लगेगा.
125 कैरेक्टर्स में लिखना होगा एडवरटाइज़मेंट